Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स - Status Guru Hindi

Sunday, December 8, 2019

Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स


रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,
Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स 


Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स 

Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स  - रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। इसे हर कोई प्राप्त करना चाहता है। यह सब होना अमीर  बनने की निशानी है। अमीर बनने के लिए लोग क्या नहीं करते। इसके बाद भी अधिकतर लोग अमीर नहीं बन पाते हैं। अधिकतर लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते इस पर समय-समय पर किए गए शोध से यह बातें सामने आयी है कि लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं ?

समाजशास्त्री शिवमणी के अनुसार, अमीर बनने के लिए अधिकतर लोग शाॅर्टकट रास्ता अपनाते हैं जिसकी वजह से वे अमीर नहीं बन पाते हैं।

न्यूरोइकोनाॅमिक्स विशेषज्ञ डाॅ. मेलर सामर के अनुसार, अनेक लोग अमीर बनने के लिए सोना GOLD बनाने की तरकीब, पारस पत्थर की खोज, गढ़े खजाने की खोज में अपना समय बर्बाद कर देते हैं और अमीर नहीं बन पाते हैं।


शिक्षाविद् मार्क टेलर के अनुसार, अमीर बनने के लिए लोग रिश्तों की एहमियत तक भूल जाते हैं। भाई-भाई का, बाप-बेटे का या बेटा-बाप का, पति-पत्नी का या पत्नी अपने पति की हत्या तक कर देती हैं। अमीर बनने के लिए कुछ लोग अपराध की अंधी दुनिया में गुम हो जाते हैं।

Become Rich in Hindi Motivational Tips


रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,


अपराध विशेषज्ञ जे. एम. काॅनवेल के अनुसार, अमीर बनने के लिए सिर्फ ब्लू काॅलर (मेहनत मजदूरी करने वाले या अनपढ़ लोग) वाले क्राइम करते है, ऐसा नहीं है। व्हाइट काॅलर (पढ़े लिखे लोग) वाले जैसे ठगी, धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी आदि व्हाइट काॅलर क्राइम करते हंै।

इन्हें भी जरूर पढ़ें

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं 

मनोवैज्ञानिक मैल्विन हैटविक कहते हैं, दुनिया में अनेक लोग है, जो यह साचते है, पैसा हाथ का मैल है, आता है और चला जाता है। इसलिए वे धन का संग्रह नहीं करते, और अपना धन किसी न किसी बहाने फिजूलखर्च कर देते हैं इसलिए वे अमीर नहीं बन पाते है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रूपयों से हद से ज्यादा प्यार करते हैं, रूपयों को अपने से अलग करना नहीं चाहते हैं। ऐसे लोग अमीर होने के बाद भी उन्हें अमीर लोगों की जमात में नहीं गिना जाता।

How to Become Rich in Hindi 

रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,


रूपए और मनोविज्ञान पर लंबे समय तक शोध करने वाले मनोवैज्ञानिक हैली शेजर के अनुसार, अनेक लोग रूपए कमाने की धुन में लगे है। कुछ लोग ऐसे भी है जो समझते है कि पैसा भगवान देता है। वे भगवान को मनाने में लगे रहते हैं। इसके लिए वे अमीर नहीं बन पाते है। अनेक लोग ऐसे हैं जो यह साचते है कि उनके भाग्य में लिखा होगा तो उन्हें पैसा कहीे गिरा या पड़ा हुआ मिल जाएगा। वे गिरे और पड़े पैसे की तलाश में लगे रहते है। ऐसे लोगों की कमी नहीं जो यह सोचते है कि उन्हें किसी न किसी दिन सोनपरी की जादुई छड़ी या अलादीन का चिराग मिल जाएगा। जिसे घुमाने या रगड़ने से उनके पास धन, धन सिर्फ धन का अंबार लग जाएगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, अपराध, शाॅर्टकट या भाग्य के भरोसे अमीर नहीं बना जा सकता है। मनोवैज्ञानिक हैली शेजर कहते है कि अमीर बनने के लिए कड़ी मेहनत, लगन, जज्बा़ और प्रयास की जरूरत होती हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

Propose I love you in a 123 different language | Valentine day Special | Status Guru Hindi


In Hindi How to Become Rich 

रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,


दुनिया के महान लोगों ने अमीर बनने के लिए अपने-अपने विचार रखें हैं। उन विचारों को एकत्र करके हमने आपके सामने प्रस्तुत किया है। इन विचारों को पढ़ने से आपके अंदर अमीर बनने का जज़्बा पैदा होगा। हो सकता है कोई टिप्स क्लिक कर जाएं और आप अमीर लोगों के लिस्ट में शामिल हो जाएं।

Motivational tips to become rich in Hindi

1 पहला कदम  First step

अमीर बनने के लिए सबसे पहली जरूरत होती है, अमीर बनने की शुरूआत करना। बिना शुरूआत किए शून्य से शिखर पर नहीं पहुंचा जा सकता। जो अमीर बनने की शुरूआत करने से घबराते हैं वे कभी अमीर नहीं बन सकते। एक बार शुरूआत होने पर आगे के रास्ते अपने आप बनते चले जाएंगे। इसलिए आज...अभी...इसी वक्त अमीर बनने की शुरूआत कर दें।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

Whatsapp Funny Messages in Hindi Download | Funny Hindi | Status Guru Hindi


रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,

2 सपने देखना To dream

अमीर बनने के लिए सपने देखना जरूरी है। सपने देखना हकीकत की पहली सीढ़ी चढ़ने जैसा है। सपने नहीं देखेंगे तो उन्हें पूरा करने की सोच भी नहीं पाएंगे। अमीर बनना है तो अमीर बनने का सपना देखना शुरू कर दें।

रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

Apple Facts in Hindi | Health Benefits of Apple in Hindi | Status Guru Hindi

3 प्रयास जरूरी Continuously try

अमीर बनने के सपने को पूरा करने के लिए प्रयास जरूरी हैं। जब तक आप अमीर बनने का प्रयास नहीं करेगें तब तक आपका अमीर  बनने का  सपना केवल ख्याली पुलाव बनकर ही रह जाएगा।

In Hindi Motivational to Become Rich

रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

Happy Rose Day Wishes in Hindi | Valentine Day 2020 | Status Guru Hindi 

4 शुरूआत के पहले Before launch

अमीर बनने के लिए किसी भी काम की शुरूआत करने के पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी लें लें। आधी अधूरी जानकारी सफलता नहीं दिला सकती हैं। कार्य को शुरू करने के पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। तभी आपको इसमें लाभ मिल सकता है। कार्य से संबधित जानकारी के लिए आप किसी पुस्तक या विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं।

रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,



5 व्यापार का चुनाव Business choice

आप किस चीज का व्यवसाय करना चाहते है? इस बारे में अनेक बार सोचे। व्यवसाय ऐसा होना चाहिए जो अधिकतर लोगों की जरूरत हो और उसकी जरूरत हमेशा बनी रहती है। ‘मनी ट्री फाॅर्मूले’ के लेखक राॅबर्ट एलन के अनुसार, रियल एस्टेट का व्यवसाय एक अच्छा व्यवसाय है जिसकी अधिकतर लोगों को जरूरत हैं और आगे भी बनी रहेगी। ऐसे व्यवसाय का चुनाव करें, जिसमें काम्पिटिशन कम हो, जिससे सफलता शीघ्र मिलेगी। विलगेट्स ने कंप्यूटर व्यावसाय की शुरूआत उस वक्त की जब इस क्षेत्र में कोई नहीं था।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

Updated 100+ Love Status Quotes for Whatsapp | love status messages

In Hindi How to become rich Motivational Tips

रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,


6 सही चुनाव Right choice

ज्यादातर लोग अपने आस-पास चल रहे कामों की नकल करके या किसी के कहने पर उस काम को शुरू कर देते है जो कि उचित नहीं है। काम का चुनाव आपको काफी सोच समझ कर करना चाहिए। उसी काम का चुनाव करें, जिसमें आप माहिर है, जिसमें आप कुछ करके दिखा सकते हैं। तभी आप कुबेर का खजाना पा सकते हैं।

रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

100+ Top Health Goodmorning Quotes in Hindi,Health Quotes in Hindi

7 काम की शुरूआत Start of work

अंग्रेजी में एक कहावत है, वेल बिगन हाफ डन यानी किसी काम की शुरूआत हो जाना समझे आधा काम हो गया। अमीर बनने की शुरूआत आज से ही कर दें और समझे आधे रास्ते पर आप पहुंच चुके हैं, आधा रास्ता ही तय करना बाकी रह गया है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

Good Morning Messages, Wishes and Quotes With Images : सुविचार से करें सुबह की शुरूआत | Status Guru Hindi

Become Rich in Hindi Motivational Tips

रूपया-पैसा, सोना-चांदी, गहने-आभूषण, बैंक बैलेंस, प्रोपर्टी, कार, प्लाट आदि किसे अच्छे नहीं लगते। Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स, Hindi Status, Images, Motivational, whatsapp,


8 रणनीति Policy

हर सफलता के पीछे एक ठोस रणनीति होती है। जिस तरह से यात्रा करने के पहले मंजिल और रास्ता तय कर लेना जरूरी होता हैं। ठीक उसी तरह से अमीर बनने के लिए एक रणनीति बना लेने की जरूरत होती है। तभी आप अमीर बन सकते हैं।

9 कामों की रूपरेखा Work profile

अमीर बनने के लिए कामों की रूपरेखा तैयार करना बहुत जरूरी है। जब तक आप कामों की रूपरेखा नहीं बनाएगें और उसके अनुसार काम नहीं करेंगे, तब तक आप अमीर नहीं बन सकते है। रूपरेखा के अनुसार आप अपने कामों को करते हुए आगे बढ़ते जाएगें। रूपरेखा से आपको पता चलेगा की आपको अब क्या करना है और आगे क्या करना है।

How to Become Rich in Hindi 


10 अपना हाथ जगन्नाथ Your hand Jagannath

अपना हाथ जगन्नाथ अर्थात आप में जो कला या गुण है। जिस कार्य के बारे में आपको पूरी जानकारी हो, उसी कार्य की शुरूआत करें। जिससे जरूरत पड़ने पर आप उस कार्य को स्वयं कर सके। जिस कार्य के बारे में आपको जानकारी नहीं है जिसे आप स्वयं नहीं कर सकते है, उस कार्य को दुसरों से भी करवाना मुश्किल होता है। अमीर बनने के लिए ध्यान रखें अपना हाथ जगन्नाथ होना चाहिए।

11 नेटवर्क The network

आपके पास बहुत बड़ा और अच्छा नेटवर्क है तो आप शीघ्र ही अमीर बन सकते है। नेटवर्क का मतलब अधिक से अधिक लोगों से जान-पहचान से है। सम्पर्क द्वारा किसी भी काम को सफल करना संभव है। अमीर बनना है तो अपना नेटवर्क जितना बढ़ा सकते है, बढ़ाएं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

Suprabhat, Suvichar in Hindi, Good morning WhatsApp status

12 मजबूत नींव Strong foundation

अमीर बनने के लिए किसी भी काम के शुरूआत की मजबूत नींव होनी चाहिए। हर कोई जानता है, खोखली नींव पर कोई बड़ी इमारत खड़ी नहीं की जा सकती है। आप अपने ख्वाहिशो की ऊंची इमारत खड़ा करना चाहते हैं तो ठोस और मजबूत नींव बनाएं। यह भौतिक शास्त्र का ही नियम नहीं अमीर बनने का भी नियम है।

In Hindi How to Become Rich 

13 सही प्लानिंग Correct planning

कोई भी नाकामयाब होता है जब उसकी सही  प्लानिंग सही नहीं जाती है। बिना प्लानिंग के सपने देखना ख्याली पुलाव के बराबर होता है। डेविड शेफर्ड कहते है कि अधिकतर लोग छुट्टियों के लिए अच्छी प्लानिंग बनाते है , जबकि फ्यूचर के प्लानिंग के प्रति उतना सचेत नहीं होते हैं। फ्यूचर के प्रति सचेत हो कर बढ़िया प्लानिंग बनाना ही अमीर बनने का एक खास सूत्र है। सही प्लानिंग बनाने में देर मत कीजिए। अमीरी आपकी बाट जोह रही है।

14 समय का उपयोग Use of time

अमीर  हो या गरीब, किशोर हो या बूढ़ा, बच्चे हो या जवान प्रत्येक को 24 घंटे मिले हैं। अब आपके ऊपर निर्भर है कि आप उन 24 घंटों का उपयोग किस तरह से करते हैं। यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो समय के हर पल को उपयोग में लाएं। समय के हर पल का उपयोग रूपये कमाने में लगाएं।

In Hindi Motivational to Become Rich

इस वेबसाइट पर भी विजिट करें - http://businessmaantra.com/

15 रचनात्मक सोच creative thinking

अमीर बनने के लिए जरूरी है कि आपकी सोच रचनात्मक हो। रचनात्मकता पर वैज्ञानिकों ने काफी शोध किए हैं। उनके अनुसार, बच्चों की तुलना में वयस्क दो प्रतिशत ही रचनात्मक कौशल प्रयुक्त करते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, उम्र बढ़ने के साथ-साथ लोग रचनात्मकता का प्रयोग कम करते जाते हैं। अपने मस्तिष्क को सक्रिय रखिए ओर रचनात्मक सोच को बढ़ावा दें और अमीर बन जायें।

अमीर बनने के बारे में दी गई जानकारी यहीं समाप्त नहीं हो रही है। यह सिलसिला जारी रहेगा। अमीर बनने के टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो नियमित स्टेट्स गुरू हिन्दी  पर विजिट करे।

फ्रेंड्स, Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स - आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। आर्टिकल पसंद आने पर इंतजार ना करें, कॉपी करें और जल्दी से अपने फ्रेंड्स या पार्टनर को शेयर करें। इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए  www.statusguruhindi.com पर विजिट करते रहे। धन्यवाद

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

No comments:

Post a Comment

Pages