Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं - Status Guru Hindi

Monday, December 9, 2019

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

रजनीकांत सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं पूरे देश में सुपरहीरों के रूप में देखा जाता है. हाल ही में आई उनकी फिल्मों ने तो विदेशों में भी अपना प्रभाव जमा दिया. रजनीकांत अपने फैन के बीच किवंदति बन गए है.। उनके फैन का कहना रजनीकांत  क्या नहीं कर सकते रजनीकांत की डिक्शनरी में असंभव शब्द ही नहीं है. रजनीकांत अपनी फिल्मों में जो भी करते हैं, वैसा आम इंसान नहीं कर सकता. इसलिए लोग उन्हें सुपर हीरो मानते हैं. उनकी इन्ही अदाओं को लेकर इंटरनेट पर अनके बातें चलती रहती है. 

  • पूरा नाम - शिवाजी राव गायकवाड़
  • प्रसिद्ध नाम - रजनीकांत
  • जन्म - 12 दिसंबर 1950
  • जन्म भूमि - बैंगलुरू, कर्नाटक
  • राष्ट्रियता - भारतीय 
  • पिता - रामोजी राव गायकवाड
  • माता - जीजाबाई गायकवाड
  • पत्नी - लता रंगचारी 
  • शादी - 26 फरवरी 1981  
  • संतान - दो पुत्रियाँ ऐश्वर्या और सौन्दर्या
  • उपलब्धि - तमिल मूवी सुपर स्टार रजनीकांत पिछले 40 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं।
असली जिंदगी में बेहद शांत दिखने वाले रजनीकांत  पर्दे पर आते ही कमाल करने लगते हैं. रजनीकांत को सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं पूरे देश में सुपरहीरों  के रूप में देखा जाता है. हाल ही में आई रजनीकांत  की फिल्मों ने तो विदेशों में भी अपना प्रभाव जमा दिया. रजनीकांत के फैन के बीच उनकी इमेज यह है कि उनकी डिक्शनरी में असंभव शब्द ही नहीं है. आज रजनीकांत किवंदति बन गए है.

12 दिसंबर 1950 को बैंगलुरू के एक मराठा परिवार में जन्में रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड हैं. रजनीकांत  पिता का नाम रामोजी राव गायकवाड और मां का नाम जीजाबाई गायकवाड था.

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं


रजनीकांत  की कामयाबी का सफर किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. रजनीकांत  शुरूआती जिंदगी काफी संघर्ष भरी रही. 16 साल की उम्र से ही उन्हें रोजी-रोटी के लिए भटकना पड़ा. उस वक्त शिवाजी राव को कुली और बस कंडक्टर के तौर पर काम करना पड़ा.

इन्हें भी जरूर पढ़ें – Suprabhat, Suvichar in Hindi, Good morning WhatsApp status


सन् 1975 में तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक के.बालचंदर ने रजनीकांत को बस में टिकट काटते देखा. उनके टिकट काटने और बात करने के स्टाइल से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने का आॅफर दिया.



रजनीकांत का फिल्मी सफर 1975 के ‘अपूर्व रागंगल’ नाम की फिल्म से शुरू हुआ. इस फिल्म में उनका सहायक खलनायक का किरदार था. सिगरेट पीने के खास स्टाइल, सिगरेट उछालने का स्टाइल, बंदूक चलाने का स्टाइल, गमछा उड़ाकर गले में पहनने का स्टाइल, एक्शन और अनोखे अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे. जल्दी ही रजनीकांत की गिनती तमिल के बेहतरीन खलनायकों में होने लगी.


Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

इन्हें भी जरूर पढ़ें – Good Morning Messages, Wishes and Quotes With Images : सुविचार से करें सुबह की शुरूआत | Status Guru Hindi

80 के दौर में रजनीकांत ने दर्शकों के दिल पर राज करना शुरू कर दिया जो आज तक बरकरार है. हाल यह है कि उनकी फिल्में रिलीज होने के पहले ही हीट हो जाती है. लोगों की भीड़ पहले दिन से ही सिनेमा घरों के खिड़कियों पर टूटने लगती हैं. रजनीकांत  के निराले अंदाज और उनकी डायलाॅग डिलेवरी के स्टाइल ने उन्हें बाॅक्स ऑफिस का बाॅस बना दिया है. रजनीकांत   का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. कुछ समय पहले फोब्र्स पत्रिका ने रजनीकांत  को भारत के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था.

रजनीकांत   के अंदाज में एक खास बात यह भी शामिल है कि वह एक मराठी भाषी होते हुए भी दक्षिण भारतीय भाषाओं में काम करके नाम कमाया. उन्हें फिल्म ‘नाल्लावानकु नाल्लाव’ के लिए बेस्ट तमिल एक्टर का पहला फिल्म फेयर अवार्ड 1984 में मिला. इसके बाद उन्हें फिल्मी जगत के कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया.

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं


रजनीकांत  की फिल्म ‘रोबोट’ आने के बाद लोगों ने उन्हें असली सुपरस्टार के रूप में देखने लगे. तभी तो उन पर जोक, एमएमएस आदि हर बातों पररजनीकांत   को जोड़ कर देखने लगे.

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 100+ Top Health Goodmorning Quotes in Hindi,Health Quotes in Hindi

पर्दे पर भरपूर एक्शन के कमाल करने वाले रजनीकांत  असल जीवन में काफी विनम्र और जमीन से जुड़े हुए है. कभी किसी विशेषज्ञों की तरह नापतौल कर बात नहीं करते. उनकी सादगी और स्पष्ट वक्तव्य उन्हें महान बनाती है. जो कोई उन्हें स्टूडियों या शूटिंग के दौरान मिलने जाता है, वह उन्हें अपने साथ काॅफी पिए बिना नहीं जाने देते.

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं


रजनीकांत  का जीवन संघर्षो से भरा रहा. इसके बावजूद उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया. उनके जीवन से जुड़ी अनेक बातों को मोटिवेशनल मूड में सीबीएससी में सिक्स क्लास के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ‘फ्राम बस कंडेक्टर टू सुपर स्टार’  नाम से एक चैप्टर रखा गया है. सीबीएससी ने इस चैप्टर को डिग्निटी ऑफ वर्क की कैटेगरी में रखा है. इस चैप्टर को रखने का उद्धेश्य है बच्चों को मोटिवेट और इंस्पायर करना है, जो स्टुडेंट्स के मन मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव डालने में सफल होगा.

इन्हें भी जरूर पढ़ें – Updated 100+ Love Status Quotes for Whatsapp | love status messages


Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

रजनीकांत की प्रमुख हिन्दी फिल्में Rajinikant's leading Hindi films

अंधा कानून (1983), गंगवा (1984), जान जाॅनी जर्नादन (1984), बेवफाई, गिरफ्तार, गलियों का गुंडा, वफादार, मेरा इंतकाम, महागुरू (1985), असली नकली (1986), तमाचा (1988), चालबाज (1989), फरिश्ते, हम, फूल बने अंगारे, खून का कर्ज (1991) कुल मिलाकर 50 छोटी-बड़ी हिन्दी फिल्मों में रजनीकांत ने काम किया है.

रजनीकांत ने अपने करियर में अब तक लगभग 164 फिल्मों में काम किया है। इनमें से अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही हैं। रजनीकांत ने सन् 1975 में तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

इन्हें भी जरूर पढ़ें – December 2019 Month Panchang | 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 का पंचांग | Status Guru Hindi

सन् 1983 में रजनीकांत को बॉलीवुड की फिल्म ‘अंधा कानून’ में ब्रेक मिला। यह फिल्म भी सुपरडुपर हिट हुई। साल 1983 में रिलीज हुई, रजनीकांत  की हिंदी डेब्यू फिल्म ‘अंधा कानून’ में अमिताभ बच्चन गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे ‘अंधा कानून’ फिल्म में रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में हेमामालिनी और रीना रॉय थी। इसके साथ ही उस जमाने के दिग्गज कलाकार और फेमस विलेन प्राण, प्रेम चोपड़ा, अमरीशपुरी, मदनपुरी और डैनी इस फिल्म में थे। इन सबके सामनेरजनीकांत ने खुद को साबित कर दिखाया उसमें कितना दम है।

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

इस वेबसाइट पर भी विजिट करें - http://businessmaantra.com/

रजनीकांत को चैलेंज Challenge to Rajinikant

रजनीकांत अपनी फिल्मों में जो भी करते हैं, वैसा आम इंसान नहीं कर सकता. इसलिए लोग उन्हें सुपर हीरो मानते हैं. उनकी इन्ही अदाओं को लेकर इंटरनेट पर अनके बातें चलती रहती है.

इन्हें भी जरूर पढ़ें – Happy Rose Day Wishes in Hindi | Valentine Day 2020 | Status Guru Hindi 

  • रजनीकांत घड़ी नहीं पहनते, वे खुद तय करते है कि समय क्या हुआ है.
  • जनीकांत ने बचपन में कभी बिस्तर गीला नहीं किया, बिस्तर डर के मारे खुद गीला हो जाता था.
  • रजनीकांत चाहे तो मछली को पानी में डूबो सकते हैं.
  • जब आप कहते है कि कोई परफेक्ट नहीं है तो समझिए आप रजनीकांत की तौहीन कर रहे हैं.
  • रजनीकांत ने एक बार किसी घोड़े को घूंसा मारा था. उसके बच्चों को आज जिराफ कहा जाता है.
  • रजनीकांत चाहे तो रिसाइकल-बिन को भी डिलीट कर सकते हैं.
  • रजनीकांत जब प्याज काटते हैं तो रजनीकांत को नहीं बल्कि प्याज को रोना आ जाता है.
  • रजनीकांत के कैलेंडर में 31 मार्च के बाद सीधे 2 अप्रैल आता है. क्योंकि कोई व्यक्ति रजनीकांत को मूर्ख नहीं बना सकता.
  • रजनीकांत प्रकाश की गति से नहीं, बल्कि प्रकाश रजनीकांत की गति से अपनी दूरी तय करता है.
  • रजनीकांत ने एक दिन मैकडोनाल्ड्स में इडली का आॅडर्र दिया और उन्हें इडली मिल भी गई.
  • प्याज की कीमतें बढ़ने का असली वजह आखिर में सरकार को पता चल गई, रजनीकांत ने ओनियन उत्तपम का आॅडर्र दिया है.
  • रजनीकांत सांस नहीं लेते, बल्कि हवा अपनी सुरक्षा के लिए उनके फेफड़े में छिप जाती है.
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

इन्हें भी जरूर पढ़ें –  Whatsapp Funny Messages in Hindi Download | Funny Hindi | Status Guru Hindi

रजनीकांत पुरस्कार और सम्मान  Rajinikant Awards and Honors
  • रजनीकांत को उनके एक्टिंग के लिए अनेकों अवॉर्ड्स मिल चुके है यह अवॉर्ड्स उिन्हें ज्यादातर अवार्ड तमिल फिल्मो के लिए ही मिले है. 
  • सन् 1984 में उन्हें पहला फिल्मफेयर अवार्ड बेस्ट तमिल एक्टर के लिए उन्हें नल्लवमुकु नल्लवं फिल्म के लिए दिया गया था.
  • सन् 1984 में तमिलनाडु सरकार द्वारा रजनीकांत को कलाईममणि अवार्ड तथा 1989 में एम.जी.आर अवार्ड दिया गया. 
  • भारत सरकार ने भी सन् 2000 में उन्हें पद्मभूषण और सन् 2016 में पद्म विभूषण देकर सम्मानित किया है.
  • साउथ इंडियन फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन ने रजनीकांत को 1995 में कलैछैलवं अवार्ड से सम्मानित किया. सन् 2007 में रजनीकांत को इंटरटेनर ऑफ द इयर घोषित किया था.
  • महाराष्ट्र सरकार ने सन् 2007 तमिल सुपर स्टार रजनीकांत को राज कपूर अवार्ड देकर सम्मानित किया था. 
  • एशियावीक द्वारा रजनीकांत को सबसे प्रभावशाली दक्षिण एशिया का व्यक्ति घोषित किया गया.
  • सन् 2010 में फोर्ब्स इंडिया ने रजनीकांत को भारत का सबसे प्रभावशाली और प्रसिद्ध व्यक्ति बताया. 
  • सन् 2011 में रजनीकांत को एंटरटेनर ऑफ द डिकेड अवार्ड से सम्मानित किया था. 
  • दिसंबर 2013 में रजनीकांत को ‘25 ग्लोबल लिविंग लीजेंड’ की सूचि में भी शामिल किया गया
  • सुपर स्टार रजनीकांत एक समय चैन के बाद एशिया के दूसरे सबसे महँगे एक्टर के रूप में पहचाने जाते थे.
  • सिनेमा एक्सप्रेस और फिल्मफैंस एसोसिएशन की तरफ से भी रजनीकांत को कई पुरस्कार मिले है, राइटिंग और प्रोड्यूसिंग में योगदान के लिए भी उन्हें अनेकों पुरस्कार मिल चुके है.
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

इन्हें भी जरूर पढ़ें – Propose I love you in a 123 different language | Valentine day Special | Status Guru Hindi

रजनीकांत के बारे में 11 खास बातें 11 special things about Rajinikant
  1. मूलरूप से मराठी रजनीकांत तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत हिंदी, कन्नड़, मलायलम, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी मराठी फिल्मों में काम नहीं किया. 
  2. रजनीकांत अपने फेवरेट एक्टर के रूप में कमल हासन को मानते हैं. रजनीकांत ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया. 
  3. रजनीकांत हिन्दी फिल्मों की टाप हिरोईन हेमा मालिनी और रेखा को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताते हैं. 
  4. रजनीकांत अपनी फिल्म ‘शिवाजी’ की सफलता के बाद सबसे महंगें कलाकार बन गए. उन्हें एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक दी जाने लगी. इसी के साथ रजनीकांत  जैकी चैन के बाद सबसे महंगे सितारे बन गए.
  5. पिछले कई सालों से स्क्रीन पर रजनीकांत के मौत का सीन नहीं दिखाया गया हैं. डायरेक्टर्स का मानना है, रजनीकांत को को मरते हुए दिखाया गया तो उनके फैन भड़क सकते हैं जिससे फिल्म फ्लॉप हो सकती है. 
  6. तमिल सुपर रजनीकांत ने बॉलीवुड के कई सुपर स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उनकी सबसे अधिक फिल्में राकेश रोशन के साथ की है. 
  7. तमिल सुपर रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने के पहले ही सुपरडुपर हिट हो जाती है.
  8. तमिल सुपर रजनीकांत को स्टाइल का देवता माना जाता हैं. वह जो भी स्टाइल फिल्मों में अपनाते हैं लोग उसी स्टइल को अपनाने लगते हैं.
  9. जिस तरह से मुसाफिर बस कंडक्टर रजनीकांत का इंतजार करते थे, उसी तरह से लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं.
  10. रजनीकांत के फैन के बीच उनकी इमेज यह है कि उनकी डिक्शनरी में असंभव शब्द ही नहीं है. ऐसा क्या है जो रजनीकांत नहीं कर सकते. यह उनके हर फैन का कहना है.
  11. 11 - बिना इंटरनेट के चलेती है रजनीकांत की वेबसाइट. ऐसा कैसे होता है यह अभी तक सिक्रेट है.

Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं
Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं

इन्हें भी जरूर पढ़ें – Motivational to become rich in Hindi | अमीर बनने के मोटिवेशन टिप्स 

रजनीकांत के फिल्मों के 10 पॉपुलर डायलॉग, जिस पर लोग बजाते हैं सीटियां 10 popular ❤dialogues of Rajinikant's films

साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उनके फैन देश भर में ही नहीं विदेशों में भी फैले हुए है. अपनी शानदार एक्टिंग यूनिक स्टाइल में डायलॉग्स बोलने के अंदाज जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है. बच्चा-बच्चा उनके हर एक डायलॉग का फैन है. रजनीकांत की फिल्मों के 10 सुपरहिट डायलॉग पर नजर डालते हैं.

  1. कानून इतना मैला है कि उसे अपने हाथ में लेकर मैं अपना हाथ गंदा करना चाहता भी नहीं. (अंधा कानून 1983)
  2. एक मौत तेरे गुनाहों की सजा के लिए काफी नहीं. (अंधा कानून 1983)
  3. शरीफों को लूटना बेईमानी होती है और बेईमानों को लूटना चालाकी. (असली नकली 1986)
  4. आज संडे है तो दिन में दारू पीने का डे है. (चालबाज 1989)
  5. अंडरस्टैंड...... यू बेटर अंडरस्टैंड. ( फूल बने अंगारे 1991)
  6. रिवॉल्वर से ज्यादा अहर कोभ खतरनाक चीज है तो वो है तुम्हारी आंखें. (आतंक ही आतंक 1995)
  7. मनुष्य की बनाई दो चीजें कमाल की हैं, एक मैं दूसरी तुम. (रोबोट 2010)
  8. किस लिए लड़े जंग किस लिए है ये हथियार.... दुश्मनों को भी बना दे दोस्त, ऐसा है ये प्यार. (रोबोट 2010)
  9. किसी भी चीज की कामयाबी में साथ तो बहुत लोग देते हैं, लेकिन असली वजह बनता है एक दुश्मन. (लिंगा 2014)
  10. झुंड में तो सूअर आते हैं, शेर अकेला ही आता है.

इन्हें भी जरूर पढ़ें – Apple Facts in Hindi | Health Benefits of Apple in Hindi | Status Guru Hindi

फ्रेंड्स, Highlights of Tamil movie super star Rajinikant | रजनीकांत जैसा कोई नहीं - आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। आर्टिकल पसंद आने पर इंतजार ना करें, कॉपी करें और जल्दी से अपने फ्रेंड्स या पार्टनर को शेयर करें। इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए  www.statusguruhindi.com पर विजिट करते रहे। धन्यवाद

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

No comments:

Post a Comment

Pages