33 Good Morning Quotes Inspirational In Hindi । गुड मार्निंग सुविचार हिन्दी । अनमोल वचन सुप्रभात
33 Good Morning Quotes Inspirational In Hindi | गुड मार्निंग सुविचार हिन्दी । अनमोल वचन सुप्रभात - कहा जाता है कि सुबह का व्यवहार दिनभर के सारे कार्यो को प्रभावित करता है. कहने का मतलब सुबह का समय जितना अच्छा जाएगा. पूरा दिन उतना ही अच्छा बितेगा. इसलिए सुबह की शुरूआत अच्छे काम से करनी चाहिए. इसके लिए सुबह के समय अर्थपूर्ण संदेश, सुविचार, अनमोल वचन आदि पढ़ना चाहिए.
यहां हम हम अर्थपूर्ण संदेश, सुविचार, अनताल वचन कोट्स शेयर कर रहे हैं. इन्हें सुबह के समय जरूर पढ़ें और साथ अपने दोस्तों को भी शेयर करें. ताकि उनका दिन भी अच्छे से गुजरें. ख्लिये शुरू करते हैं जीवन से जुड़े कुछ खास सुविचार,
1 - कोई देखेगा तो क्या कहेगा, कोई सुनेगा तो क्या कहेगा, इसी डर में अनेक लोगों की जिंदगी कट जाती है वे वहीं के वहीं रह जाते हैं !!
2- सोच अच्छी होनी चाहिए, कहते है नज़र का तो इलाज है पर नज़रिया का नहीं !!
3 - दूूसरों के भरोसे ना रहे बहुत खुश रहेंगे. दूसरों पर भरोसा करना किसी बेवकफी से कम नहीं ।।
4 - पंछी के जीवन से सीख लें. पंछी अपने बच्चों को घोसला बनाना नहीं सिखाते, वे तो बस जिंदगी जीना सिखाते है !!
5 - आखिरी दम तक कोशिश करो, मंजिल मिले या ना मिले, तर्जुबा तो जरूर मिलेगा ही !!
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
6 - मिट्टी के बनें हो तुम, मिट्टी में ही मिल जाना है, फिर भला कुछ लोग पत्थर के कैसे बन जाते हैं !!
7 - जो शब्दों पर ध्यान नहीं देते वे भावनाओं को नहीं समझते !!
8 - बांसुरी के सीखो लो, अपने सीने पर इतने जख्म होने के बाद भी वह गुनगुनाती है !!
9 - कुछ बातें सीखी या सिखायी नहीं जाती, वह खुदबखुद आ आती है, या खुदबखुद साीख जाते हैं !!
10 - सुख का ताला खोलना है तो संतुष्टी की चाभी तलाशनी होगी ।।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
11 - कितनी भी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं जिंदगी की कुछ ना ख्वाहिशे रह ही जाती है !!
12 - अल्फाज़ भी बड़े कातिल होते हैं, न जाने रोज कितनों के दिल चीर देते हैं !!
13 - कुछ लोग रिश्तेदारी भी अजब तरीके से निभाते है, भाया - भाया पता लगाते है !!
14 - वहम से भी टूट जाते हैं रिश्ते, हर बार कसूर गलतियों को ठहराते है !!
15 - नसीब जो लिखा होता है वहीं होता है, फिर लोग हाथ की लकीरों को क्यों देखते हैं !!
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
16 - कुछ लोग रिश्ते तोड़ देते हैं, मगर अपनी जिद नहीं छोडते !!
17 - रिश्ते निभाएं जाते, आजमाएं नहीं जाते !!
18 - रिश्ते मौके नहीं भरोसे की तलाश में होते है !!
19- दुनिया में दो नाम के पौधे तेजी से खत्म हो रहे हें, पहला निस्वार्थ प्रेम और दूसरा अटूट विश्वास !!
20 - क्या जमाना आ गया है .....मजहब का क्या पता चला उस अनजानी लाश का भीड़ वहां से खिसक गई !!
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
21 - रंजिशें क्यों करूं मैं किसी से, मेरे दिल में प्यार लबालव भरा हुआ है !!
22 - लोगों को अपने से मिलने की फुर्सत नहीं, मिलने चला है भगवान से !!
23 - तुम संर्घष करो हम तुम्हारे साथ है. सच बात तो यह है लोग साथ होते तो संर्घष की जरूरत नहीं होती !!
24 - रिश्तों को बनाएं रखना है तो संभावनाएं नहीं भावनाएं देखिये ।।
25 - रूकिये नहीं हो सकता है आपका अगला कदम आपके सफलता की मंजिल हो !!
26 - ना किसी से अपेक्षा करें ना किसी की उपेक्षा करें ।।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
27 - ईश्वर की तलाश बाहर ना करें, वह आपके अंदर ही है ।।
28 - रिश्ते को मजबूर ना बनाएं मजबूत बनाएं ।।
29 - अच्छे काम की शुरूआत मुहूर्त देख कर ना करें, बस शुरू कर दें ।।
30 - यदि आपको अपना काम पसंद नही ंतो आपको सफलता कभी भी नहीं मिलेगी ।।
31 - शब्दों की ताकत को समझना है तो हां और ना के फर्क को अच्छे से समझ लें ।।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
32 - माफी मांगने में या माफ करने में कभी देर ना करें।।
33 - अगर आप कोई रिस्क नहीं उठाते हैं तो समझ लें आप बहुत बड़ा रिस्क उठा रहें हैं।।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
फ्रेंड्स, 33 Good Morning Quotes Inspirational In Hindi | गुड मार्निंग सुविचार हिन्दी । अनमोल वचन सुप्रभात - आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। आर्टिकल पसंद आने पर इंतजार ना करें, कॉपी करें और जल्दी से अपने फ्रेंड्स या पार्टनर को शेयर करें। Facebook, linkedin, Twitter, pinterest, Tumblr, Skype, Instragram, WhatsApp पर शेयर करें।