Best Guru Quotes, Status, Shayari, Poetry | Status Guru Hindi - Status Guru Hindi

Saturday, April 11, 2020

Best Guru Quotes, Status, Shayari, Poetry | Status Guru Hindi


Best Guru Quotes, Status, Shayari, Poetry | Status Guru Hindi 

Best गुरु Quotes, Status, Shayari, Poetry | Status Guru Hindi  - हलो फ्रेंड्स, स्टेटस गुरू हिन्दी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम गुरू पूर्णिामा पर विशेष रूप् से गुरू से संबंधित Status दे रहे हैं | हमें उम्मीद है. यह पोस्ट आपको पासंद आएगा. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें |

पौराणिक काल से ही गुरु को ज्ञान के प्रसार के साथ-साथ समाज के विकास का बीड़ा उठाते रहे हैं।
गुरु शब्द दो अक्षरों से मिलकर बना शब्द है। गु’ जिसका अर्थ होता है अंधकार  यानी अज्ञान एवं ‘रु’ जिसका का अर्थ होता है प्रकाश यानी ज्ञान। गुरु अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं।

जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता होते हैं। जो पालन-पोषण करना, प्रथम बार बोलना, चलना तथा शुरुवाती आवश्यकताओं को सिखाते हैं। भावी जीवन का निर्माण गुरू द्वारा किया जाता है।



असल में गुरु की महिमा का पूरा वर्णन करना बहुत मुश्किल है। माना यह जाता है गुरु की महिमा भगवान् से भी कहीं अधिक है।

आज के आधुनिक युग इंटरनेट पर हर तरह की ज्ञान की सामग्री उपलब्ध होने के बाद भी गुरु का महत्व कम नहीं हो सकता है. बेहतर भविष्य के निर्माण गुरु के बिना नहीं हो सकता. गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण दर्शाने  के लिए गुरु पूर्णिमा का पर्व पर्व बड़ी श्राध्दा से मनाया जाता है।

Good Morning Status Download | Suprabhat In Hindi


अब भी यह मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु का पूजन करने से गुरु की दीक्षा का पूरा फल मिलता है। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आप भी गुरू से संबंधित Status को पढ़ें, उन्हें श्रध्दा दें, अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
स्टेट्स गुरू हिन्दी वेबसाइट पर आपको Good morning, Good night, Suvichar, Anmol Vichar, Sad Sayari, Fanny, Jokes, Love status, motivational quotes पढ़ने के लिए मिल जाएंगे। आर्टिकल पसंद आने पर इंतजार ना करें, कॉपी करें और जल्दी से अपने फ्रेंड्स या पार्टनर को शेयर करें।

Best गुरु Quotes, Status, Shayari, Poetry

गुरुब्रह्मा गुरुविर्ष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः!!




गुरुओ का हमेशा सम्मान करो
1 गुरुओ का हमेशा सम्मान करो
उनकी शिक्षा जीवन में भरो,
सब कुछ सीखा देंगे उनका हमेशा ध्यान धरो !!



गुरु ज्ञान देते हैं
2 गुरु ज्ञान देते हैं, हमेशा अच्छा ज्ञान, ं
उनके जैसा बन कर करो,
उनकी शिक्षाओं का गुणगान !!



गुरु के ज्ञान का नहीं अंत नही
3 गुरु के ज्ञान का नहीं अंत नही
तुम यदि इसे लेकर बढ़ोगे आगे,
इस संसार में छा जाओगे !!



गुरु जितना महान कोई नहीं
4 गुरु जितना महान कोई नहीं, जो हमारी कमिया गिनाता है,
वो ही गिरकर उठना सिखाता है, जो सही राह दिखाता है !
अपने गुरू को हमेशा नमन करों !! नमन करो !!


गुरु तुम्हें हमेशा देता है
5 गुरु तुम्हें हमेशा देता है, वो तुमसे कुछ लेता नहीं.
पर तुमसे कुछ कर दिखाने की उम्मीद जरूर करता है !!

गुरु होता बड़ा महान 
6 गुरु होता बड़ा महान है, जो देता है तुमको ज्ञान,
हमेशा करो गुरू का सम्मान,
गुरु पूर्णिमा के इस पर्व पर करें अपने गुरु को प्रणाम !!

गुरु पूर्णिमा स्टेटस 2020


गुरू की तरह वक्त भी बहुत कुछ सिखाता है
7 गुरू की तरह वक्त भी बहुत कुछ सिखाता है
बस दोनों में थोड़ा सा फर्क है।
गुरू सिखा कर इम्तिहान लेते हैं.
वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है !!

गुरू ने सिखाया ऊंगली पकड़ कर हमें चलना
8 गुरू ने सिखाया ऊंगली पकड़ कर हमें चलना,
गुरू ने बताया कैसे गिरने के बाद हैं संभलना !!



गुरु गोविंद दोउ खडे 
9 गुरु गोविंद दोउ खडे का के लागू पाय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय !!

गुरु वही श्रेष्ठ होता है
10 गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिनके प्रेरणा से चरित्र बदल जाये
मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिनके संगत से जिंदगी बदल जाये !!

guru gyan status


गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
11 अक्षर ज्ञान के साथ गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरु के मंत्र लेकर आत्मसात होकर, कर जाओ भवसागर पार !!

गुरु बिना ज्ञान नहीं
12 गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना शिक्षा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है !!
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं !!

guru ji ke liye status in hindi


गुरु है सबसे महान
13 गुरु है सबसे महान जो देते हैं, सबको ज्ञान,
इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को बहुत-बहुत प्रणाम !!

गुरु वह पारस है
14 गुरु वह पारस है जो हम जैसे लोहे को बना देते हैं स्वर्ण।
गुरु ही है इस जगत में सबसे बड़ा वर्ण !!

Guru Poornima status 2020



गुरु धरता है धार
15 संस्कार की शान पर, गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार !!

गुरू अक्षर-अक्षर सिखाते,
16 गुरू अक्षर-अक्षर सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
गुरू कभी प्यार से तो कभी डाँट कर, जीवन जीना हमें सिखाते !!

Guru kripa status in hindi


गुरु से बड़ा ना कोय
17 जो कोई ना कर सके, गुरु करे सब होय।
दुनिया के सात द्वीप में गुरु से बड़ा ना कोय।।

ऐसे गुरु को सत्-सत् नमन
18 ऐसे गुरु को सत्-सत् नमन,
जिनने भाग्य हमारा संवारा
उनकी बदौलत आज जो कुछ है
हम जी रहे जीवन बहुत प्यारा है !!

guru shayari in hindi

गुरु का महत्व
19 गुरु का महत्व कभी ना होगा कम,
कर लो भले ही कितनी भी उन्नति,
इन्टरनेट पर है उपलब्ध हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की पहचान दिलाता है सच्चे गुरू का ज्ञान !!



गुरू कर बड़ा है योगदान
20 शब्द नहीं हैं कैसे करूं धन्यवाद,
चाहिए बस हर पल गुरू का आशीर्वाद।
आज मैं जो कुछ भी हूॅ, गुरू कर बड़ा है योगदान,
जिन्होंने दिया मुझे दिया अच्छा ज्ञान !!

Gurudev status in hindi



सच्ची मानवता का पाठ पढ़ाते हैं गुरूजन
21 मां देती हैं नव जीवन, पिता देते है सुरक्षा
सच्ची मानवता का पाठ पढ़ाते हैं गुरूजन !!


गुरुवर के चरणों में गिरकर
22 गुरुवर के चरणों में गिरकर
हर कोई शिक्षा पाता है,
गलत राह पर जो जो भटके जाते हैं,
गुरुवर उन्हें राह दिखाते हैं !!

Guru quotes in hindi


हर वो शख्स हमारे लिए गुरु हैं
23 माता गुरु हैं, पिता गुरु हैं,
अध्यापक भी गुरु है,
जिनसे भी हम कुछ सिखा हैंे,
हर वो शख्स हमारे लिए गुरु हैं !!



वो राह दिखाने वाला ही होता है गुरु
24 जीवन का पथ जहाँ से होता है शुरू,
वो राह दिखाने वाला ही होता है गुरु !!

Guru status


हमेशा करो गुरु सम्मान
25 हमेशा करो गुरु सम्मान,
कदमों में होगा सारा जहान !!

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े का के लागु पाँव,
बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय।

दोस्तों हमें उम्मीद है, आपको पोस्ट Best Guru Quotes, Status, Shayari, Poetry | Status Guru Hindi  पसंद आया होगा. पोस्ट पसंद आने पर इसे लाइक व सोशल मीडिया पर शेयर करें. ऐसी मजेदार जानकारी और स्टेटस पढ़ने के लिए Status Guru Hindi  वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.

इस वेबसाइट पर भी विजिट करें – Business Maantra

Web Title : Best Guru Quotes, Status, Shayari, Poetry | Status Guru Hindi 

फ्रेंड्स, Best गुरु Quotes, Status, Shayari, Poetry | Status Guru Hindi  पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। आर्टिकल पसंद आने पर इंतजार ना करें, कॉपी करें और जल्दी से अपने फ्रेंड्स या पार्टनर को FacebooklinkedinTwitterpinterestTumblrSkypeInstragram, WhatsApp शेयर करें।

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

No comments:

Post a Comment

Pages