Coronavirus Whatsapp Status | कोरोना सोशल मीडिया स्टेटस - Status Guru Hindi

Sunday, March 29, 2020

Coronavirus Whatsapp Status | कोरोना सोशल मीडिया स्टेटस



Coronavirus Whatsapp Status | कोरोना सोशल मीडिया स्टेटस

Coronavirus Whatsapp Status | कोरोना सोशल मीडिया स्टेटस - Coronavirus के कहर से इस वक्त पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. Coronavirus  की उत्पति चीन के वुहान शहर से हुई है. चीन के वुहान शहर Wuhan city उत्पन्न Coronavirus  विश्व के लगभग सभी देशों तक पहुँच चुका  है.

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि वुहान शह  Wuhan city से सबसे पास स्थित चीन की राजधानी बीजिंग और शंघाई शहर है. ये दोनों शहर में Coronavirus का असर नहीं पहुंचा.

लेकिन इटली, ईरान, यूरोप देशों Italy, Iran, Europe countries में कोरोनावायरस Coronavirus की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां दिए गए शहरों की दूरी पर गौर करेंगे तो हम सबका दिमाग हिल जाएगा.

Wuhan to Shanghai - 839 KM
.
Wuhan to Beijing - 1152 KM.

Wuhan to Milan - 15000 KM.

Wuhan to New York - 15,000000 KM.

Wuhan to Italy - 8695 KM.

Wuhan to India - 3695 KM.

Wuhan to Iran - 5667.KM.

इस वक्त सोशल मीडिया  पर Coronavirus को लेकर बहुत सारी बातें हो रही है. जिनमें से बहुत सारी बातें कड़वी सच्चाई है तो कुछ बातें मजाकिया भी हैं.





उन सबको संग्रह कर आप लोगों के सामने पेश किया जा रहा है. कोरोना सोशल मीडिया स्टेटस Corona Social Media Status पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. हर तरह के स्टेटस पढ़ने के लिए Status guru hindi को फालो करें.

Corona Social Media Status पसंद आपे पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या अपनी सोशल पोस्ट में इसे पोस्ट करें.



ट्यिुटर पर मिल एक पोस्ट जिसमें कहा गया है Find a post on Twitter that says

1 - उल्टा पुल्टा चीन के लोगों ने खाया,
अब पूरी दुनिया  हाथ धो रही है.
इसे कहते हैं करें कोई भरे कोई !!

भारत के प्रधानमंत्री #ShriNarendraModi से लेकर #healthdepartment, #bollywoodcelebrity तक भारत के लोगों को घरों में रहने की सलाह दें हैं !!

2 - घर में रहिए सुरक्षित रहिए !! Stay home stay safe !!

इन्हें भी जरूर पढ़ें – Coronavirus Status India Hindi


Coronavirus Whatsapp Status




3 - जान है तो जहान है !! If you have life, you have the world !!

इन सबके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसे में उनके लिए एक बात कहीं जा रही है.

4 - घर में रहे हैं, या अस्पताल में रहे या फिर फोटो फ्रेम में यह उनको खुद सलेक्ट करना है !!
Be it at home, or in hospital or in photo frame, they have to select it themselves !!

5 - जो घर में रहेगा, वह सुरक्षित रहेगा,
वर्ना 2021 के जनगणना में
उसका नामों निशान नहीं रहेगा.!!

इन्हें भी जरूर पढ़ें  Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें | Status Guru Hindi



coronavirus Social Media status

डाॅ. एम. के. मजूमदार द्वारा लिखी इन लाइनों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

6 - बात यह है कि लोग घर में रहें,
यह भी तो बताओ,
जिनके घर नहीं वे कहां रहे !!

7 - समय के साथ-साथ नारें या मुहावरे भी बदल जाते है,
आज घर से निकलने की नहीं घर में रहने की जरूरत है !!





8 - जब कहां जाता है, घर से निकलों और लोगों की मदद करों,
लोग उस वक्त घर में छुप कर बैठ जाते हैं !!

9 - छींक को पहले से ही मनहूस मानते थे.
पहले छींक मारने पर, चलता हुआ आदमी रुक जाता था
अब .छींक मारने पर, इसे सुनकर
आदमी रूकने के बजाए भाग जाता है..!!

इन्हें भी जरूर पढ़ें   Dard Shayari For Love In Hindi | Status Guru Hindi


#coronavirus

10 - बीबी कह रही है, घर पर पड़-पड़ कोई काम नहीं है तो झाडू-पोचा, बर्तन-कपड़े ही कर लो, मैं टीवी के सामने बैठ कर जरा कोरोना के बारे में जान लेती हॅू !!

डाॅ. एम. के. मजूमदार की कुछ मजेदार लाइनें पढ़ें.

11 - टूटा था पहला प्यार तो
सोना के कारण,
दूसरा का साथ छूटा था
मोना के कारण,
स्ंाजीदगी के साथ मैं ये
सेच रहा हूॅ,
तीसरा भी प्यार टूटे ना कोरोना के कारण !!


#coronavirusindia

12 - तन-मन में यदि
स्वच्छता से युक्त रहेंगे
‘कोरोना’ क्या हर रोग
से हम मुक्त रहेंगे,
मन को यदि मन से
हमने साध लिया तो
तन से भी साधना के
लिए उपयुक्त रहेंगे !!

13 - जाने कहां ले जाएगा
नफरत का कोरोना,
क्या दिन दिखाऐगा
दहशत का कोरोना,
इसके भी रोक-थाम की
तलाशों भी कोई तरकीब
फैला है देश भर में जो
सियासत का कोरोना !!

14 - दिल से जिगर से उसका
मुझे होगा तो नहीं है
उस झील सी आंखों में
तुझे खाना तो नहीं है
दिल क्या तू उससे हाथ
मिलाने से भी पहले
ये जान लें कि उसको
‘कोरोना’ तो नहीं है !!

15 - मोदी जी की बात सुन कर घर पर बैठे-बैठे पॉजिटिव विचार आ रहे हैं’,  ’देश 21 साल पीछे चला जायेगा तो इसका मतलब मैं फिर से कुँवारा हो जाऊंगा ?

इन्हें भी जरूर पढ़ें   Good Morning Status Download | Suprabhat In Hindi

16 - 21 दिन 2 1 दिन की बात है, यू कट जाएगा.!!

17 - 21 दिन उनके लिए भारी पड़ रहा है, जो बीबी की किचकिच सुनने की बजाए काम के बहाने घर से बाहर निकल कर सकून की संास लेते थे !!

18 - भाई उनको तो और भी भारी पड़ रहा होगा, जिनके घर पर साथ में सांस भी है. एक तो करेला उपर से नीम चढ़ा.

19 - कोरोनावायरस चीनी का प्रोडेक्ट है, ज्यादा दिन नहीं चलने वाला.
गलतफहमी ना पालो, बचाव करों, नही तो बहुतो की जान ले लेगा !!

20 - अब कोई ऐसी संस्था यह घोषधा क्यों नहीं कर रही है, जो कोरोनोवायरस को खत्म करेगा उसे 50 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. सही है तो नीचे कमेंट करो !!

#Covid-19


21 -  भारत के लोगों ने ये कसम खायी है
घर से नहीं निकलना है
कोरोना को हराना है !!

22 - 21 दिनों के लिए कैद नहीं हो तुम, तुमको पूरी है आजादी,
दिमाग के घोडे़ दौड़ाओ कहीं भी दौड़ लगाओ !!





24 - कल कोरोना कि माँ का फोन आया, कैसे हो बेटा?
कोरोना ने रोते हुए मां से कहा, ये इंडिया वाले मेरे पीछे पड़ गए है.
अब मैं अधिक दिनों तक नहीं रह सकता. मुझे खतम करके ही रहेंगे !!
अगले कुछ दिनों मेरा कोई समाचार मिलें. तो तुम समझ जाना
मैं हार गया हूॅ, इण्डिया वाले जीत गए है

25 - कोरोनोंवायरस को दूर करने के लिए
आईए ऑनलाइन हवन करते हैं
मैं कोरोना लिखता हूँ आप सभी स्वाहा !! स्वाहा !! लिखें..
.
26 - जो कहते थे, सांसें लेने की फुर्सत नहीं,
आज घर पर रहने की बजाए बहार घुमने के लिए छटपटा रहे हैं !!

27 - मुझे कहां फुर्सत है, मैं कोरोना के बारे में सोचु,
तेरे यादों में डुबा हुआ रहाता हूॅ !!

दोस्तों हमें उम्मीद है, आपको पोस्ट पसंइ आया होगा. पोस्ट पसंद आने पर इसे लाइक व सोशल मीडिया पर शेयर करें. ऐसी मजेदार जानकारी और स्टेटस पढ़ने के लिए इस वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.
इस वेबसाइट पर भी विजिट करें – Business Maantra

Web Title : Coronavirus Whatsapp Status | कोरोना सोशल मीडिया स्टेटस

फ्रेंड्स, Coronavirus Whatsapp Status | कोरोना सोशल मीडिया स्टेटस - पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। आर्टिकल पसंद आने पर इंतजार ना करें, कॉपी करें और जल्दी से अपने फ्रेंड्स या पार्टनर को FacebooklinkedinTwitterpinterestTumblrSkypeInstragram, WhatsApp शेयर करें।

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

No comments:

Post a Comment

Pages