Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें |
Status Guru Hindi
|
Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें | Status Guru Hindi
दोस्तों, Status Guru Hindi पर आपका स्वागत है. रिश्ते, रिश्तों के बिना हम अकेले है. भगवान ने हमें कुछ रिश्ते जन्म के पहले दिए है कुछ रिश्तें हम बाद में बनाते हैं. जीवन में रिश्ते बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. रिश्तें हमें आदर, सम्मान, अपनापन, प्रेम, समर्पण, त्याग आदि करना सिखाते हैं.
एक-दुसरे के सुख-दुख में शमिल होने के लिए प्रेरित करते हैं. रिश्ते निभाना हमारे हाथ में है. आईये आज हम रिश्तों की कुछ खट्टी कुछ मिठ्ठी की बातें जानते हैं.
रिश्ता कोई नहीं
1 - जो रिश्ता हमको रूला दें,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं !!
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए,
उससे बड़ कर रिश्ता कोई नहीं !!
रिश्ते ढ़ह गए
2 - कुछ कह गए, कुछ रह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए
मैं सही तुम गलत के खेल में
न जाने कितने रिश्ते ढ़ह गए !!
रिश्ते हमेशा इसी तरह
3 - बहुत सारी बातें
छुपा लेनी चाहिए,
रिश्ते हमेशा इसी तरह
निभा लेनी चाहिए !!
रिश्ते मजबूत होते हैं
4 - खबर लेते रहना चाहिए,
किसी ना किसी बहाने,
रिश्ते मजबूत होते हैं,
पल दो पल बात करने से !!
- इन्हें भी जरूर पढ़ें – Dard Shayari ForLove In Hindi | Status Guru Hindi
Quotes on relationship in hindi
रिश्तों को शिकवों से
5 - रिश्तों में जो भी शिकवा हो खुल कर कहें,
खामोश ना रहे, क्योंकि रिश्तों को शिकवों से
ज्यादा खामोशियां खत्म कर देती है !! (Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें | Status Guru Hindi)
रिश्तें को बनाएं
6 - शिकायतें बहुत हो पर
रिश्तें को बनाएं,
रखने के लिए इसे
नजर अंदाज करना होता है !!
रिश्ता नहीं होता
7 - रिश्तों का संबंध सिर्फ
रक्त से ही नहीं होता,
जो मुसीबत में हाथ थाम लें,
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है !!
- इन्हें भी जरूर पढ़ें – Gulzar ki shayari love in hindi | Status Guru Hindi
रिश्तों में बटवारा
8 - रूठ कर ना खीचों
खामोशी की लकीरें
रिश्तों में बटवारा हो जाएगा !!
Rishte quotes in hindi
मजबूत रिश्ते भी
9 - छोटी-छोटी बातें
दिल में ना रखें, इससे
मजबूत रिश्ते भी
कमजोर हो जाते हैं !!
- इन्हें भी जरूर पढ़ें – How make career in acting #1 | हीरो बनने का जुनून
रिश्ते भी वफादार
10 - रिश्तों के बीच शिकवे
शिकायत तो होनी ही चाहिए,
वरना चाशनी में डूबे
रिश्ते भी वफादार नहीं होते !! (Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें | Status Guru Hindi)
दिल से निभाया जाए
11 - रिश्ता वो नहीं जिसे
दुनिया को दिखाया जाए,
सच्चा रिश्ता वो है जिसे
दिल से निभाया जाए !!
- इन्हें भी जरूर पढ़ें – Trending Business Ideas | Pre Wedding Shoot Pics Business
हम उनसे हार गए
12 - शर्त थी रिश्ते को बचाने की,
वो जीत गए,
यही वज़ह थी
हम उनसे हार गए !!
Cute relationship quotes hindi
रिश्ते निभाने की चाहत
13 - रिश्ते निभाने की चाहत गर,
दोनों तरफ से हो,
तो कोई रिश्ता अलग
नहीं हो सकता !!
- इन्हें भी जरूर पढ़ें – Love Tips : LOVE की गहराई को नापे | Depth Of Love
रिश्ते को जाॅब की तरह
14 - बहुत से लोग ऐसे होते हैं,
जो रिश्ते को जाॅब की तरह लेते हैं,
बेहतर आॅफर मिलमे ही बदल जाते हैं !!
रिशतेदारों में अपना कौन
15 - दुनिया में सबसे मुश्किल काम है,
रिशतेदारों में अपना कौन उसे ढ़ुंढ़ना !! (Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें | Status Guru Hindi)
कुछ रिश्तेदार
16 - कुछ रिश्तेदार ऐसे होते हैं,
उन्हें अपना दुख बताओं तो
मजाक समझने लगते हैं !!
Quotes on trust in a relationship in hindi
गैरों के लाइन
17 - वक्त ने क्या करवट ली,
गैरों के लाइन में सबसे आगे
अपनों को देखा !!
दिखावा रिश्ता
18 - दिखावा रिश्ता कभी ना रखें,
यह अंदर ही अंदर तोड़ देता है
इससे अच्छा है आप अकेले रहे !!
रिश्तों को जकड़ ना रखें
19 - रिश्तों को बनाएं रखने के लिए
उसे अच्छे से पकड़ कर रखना जरूरी है,
पर रिश्तों को जकड़ ना रखें !!
रिश्तों पर भरोसा ना हो तो
20 - मोबाइल में नेटवर्क और
रिश्तों पर भरोसा ना हो तो,
कुछ लोग गेम खेलने लगते हैं !! (Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें | Status Guru Hindi)
Partner quotes in hindi
चाय की तरह बनाते है रिश्ते
21 - कुछ लोग कुल्हड़ की चाय
की तरह बनाते है रिश्ते,
चाय पी कुल्हड़ फेंकी,
टुकड़े-टुकड़े कर चल दिए !!
22 - रिश्ते भी आजकज लोग
वाईफाई की तरह इस्तेमाल करते हैं,
एक से टूटने पर दूसरे से जोड़ लेते हैं !!
Thoughts on relationship in hindi
मतलबी रिश्ते
23 - मतलबी रिश्ते बनाने वाले,
आपको नहीं आपके
हैसियत को आंकते हैं !!
रिश्ते मौसम की तरह
24 - कुछ रिश्ते मौसम की तरह होते हैं,
वक्त के साथ बदल जाते हैं !!
रिश्ते हमेशा निभाएं जाते हैं
25 - रिश्ते हमेशा निभाएं जाते हैं,
आजमाएं नहीं जाते !! (Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें | Status Guru Hindi)
दोस्तों, रिश्ते भगवान द्वारा मनुष्य को दिया गया अनमोल उपहार है. इसे किसी भी परिस्थिति में सदैव बनाएं रखें. इससे भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है. खुश रहें, दूसरों को भी खुश रखें फिर मिलते हैं. एक नए पोस्ट में एक नए विषय के साथ. नमस्कार.
Web
Title : Relationship In Hindi | रिश्तों
की बातें | Status Guru Hindi
फ्रेंड्स, Relationship In Hindi | रिश्तों की बातें | Status Guru Hindi - पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। आर्टिकल पसंद आने पर
इंतजार ना करें, कॉपी करें और जल्दी से अपने फ्रेंड्स या पार्टनर को Facebook,
linkedin, Twitter, pinterest, Tumblr, Skype, Instragram, WhatsApp शेयर करें।
इन्हें भी जरूर
पढ़ें –
No comments:
Post a Comment